naamaankan

जयपुर। राज्य में विधान सभा आम चुनाव-2018 के लिए सोमवार, 12 नवम्बर को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में नामांकन पत्र भरने का कार्य आरम्भ हो जाएगा जो कि 19 नंवबर तक चलेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर, नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख 20 नवम्बर, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 22 नवम्बर है।

कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र भरते समय उम्मीदवार को रिटनिर्ंंग ऑफिसर या सहायक रिटनिर्ंंग ऑफिसर के कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में तीन वाहन ले जाने की अनुमति होगी। साथ ही रिटनिर्ंंग ऑफिसर या सहायक रिटनिर्ंंग ऑफिसर के कार्यालय में उम्मीदवार के नामांकन भरते समय सिर्फ चार लोग ही जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान शनिवार 7 दिसम्बर, 2018 को होगा जबकि मतों की गणना 11 दिसम्बर को होगी।

LEAVE A REPLY