BJP's cabinet minister gets tough, Congress lags behind

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 131 टिकट तय की गई है। इसमें दो मंत्री समेत 23 विधायकों के टिकट कटे हैं तो 32 युवाओं, 12 महिलाओं, 17 एससी और 19 एसटी वर्ग के प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। जयपुर जिले की 19 सीटों में से दस सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। सभी दस टिकट विधायकों व पूर्व प्रत्याशी के हैं। नामांकन दाखिल की पहली तारीख से ठीक पहले भाजपा की इस सूची से कांग्रेस में भी हडकम्प मचा हुआ है। कांग्रेस नेतृत्व को अंदेशा था कि इस बार पचास फीसदी से अधिक विधायकों के टिकट कट सकते हैं। लेकिन सूची में बीस फीसदी विधायकों के टिकट कटे हैं, वे भी वो है, जिनकी छवि पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के बीच खराब हो चुकी है।

पहली सूची में वंशवाद की छाया दिखी तो कई मंत्रियों के टिकट भी अटक गए हैं। दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधु पूनम कंवर को कोलायत से टिकट दिया है तो राज्यसभा सांसद डॉ.किरोडीलाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी, सुंदर लाल के बेटे कैलाश, नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत, धर्मपाली चौधरी के बेटे मंजीत सिंह को टिकट दिया है। इसी तरह विधायक गुरजंट की जगह पर उनके पोते गुरवीर सिंह, दिवगंत जाट नेता व पूर्व मंत्री दिगम्बर सिंह के बेटे शैलेश सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के बेटे रामस्वरुप को भी टिकट दिया है। हालांकि पहली सूची में केबिनेट मंत्री सुरेन्द्र गोयल और नंदलाल मीणा के टिकट कट गए हैं। वहीं केबिनेट मंत्री कालीचरण सराफ, राजपाल सिंह शेखावत, युनूस खान के टिकट फाइनल नहीं हो पाए है।

विवादित बयानों से पार्टी को सांसत में डालने वाले भवानी सिंह राजावत, ज्ञानदेव आहूजा और दीयाकुमारी का नाम भी पहली सूची में नहीं होने से असमंजस की स्थिति हो गई है। हार्डकोर हिन्दुत्व का मैसेज देने के लिए पहली सूची में किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है। सीएम वसुंधरा राजे के खास परिवहन मंत्री युनूस खान का टिकट भी फाइनल नहीं हुआ है। इसी तरह एक दशक से सक्रिय राजनीति से दूर मदन दिलावर को टिकट मिला है। चन्द्रकांता मेघवाल की जगह उन्हें टिकट दिया है। पहली सूची में 85 विधायकों पर भरोसा जताया गया है। जयपुर जिले में राव राजेन्द्र सिंह, अरुण चतुर्वेदी, फूलचंद भिण्डा, निर्मल कुमावत, रामलाल शर्मा, नरपत सिंह राजवी, मोहन लाल गुप्ता, अशोक परनामी, सुरेन्द्र पारीक के साथ आमेर सीट से हारे सतीश पूनिया को फिर से टिकट दिया गया है।

LEAVE A REPLY