जयपुर। कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग बुधवार को यहां जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्षद दल के नेता गुलाम नवी, उपनेता-धर्मसिंह सिंघानिया सहित कांग्रेस के सभी19 पार्षद उपस्थित थे। मीटिंग में खाचरियावास ने कहा कि पूरे जयपुर की जनता नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं से बहुत ज्यादा परेशान है। पिछले बजट में जो काम निगम ने हाथ में लिये, उनमें से कोई भी काम जयपुर में नहीं हुये। निगम में पिछली बार बजट का मात्र 12 प्रतिशत हिस्सा ही जयपुर में खर्च किया। जयपुर में गंदगी और कचरे से आम आदमी परेशान है, नगर निगम सफाई व्यवस्था और पूरी तरह से विकास करने में असफ ल रहा है। रोड़ लाईटें बंद पड़ी हैं, सीवरेज के हालात खराब हैं, सड़के टूटी पड़ी हैं, फेरो कवर टूटे पड़े हैं, पुराने मेयर को हटाकर सरकार ने लोगों का समस्याओं से ध्यान हटाने का जो प्रयास किया है वो पूरी तरह से अफसल रहा है। पिछले दो महीने में नये मेयर और नये मंत्री सिर्फ भाषणबाजी कर रहे हैं, धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस पार्षद पिछले बजट की घोषणाओं को पूरा नहीं करने तथा भ्रष्टाचार के मुददे नगर निगम में उठायेगें।

LEAVE A REPLY