जयपुर। जाट एवं किसान नेता हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी पार्टी के 11 टिकटों की घोषणा कर दी है। उनके इन 11 टिकटों की घोषणा ने इन विधानसभा चुनावों को और रोचक बना दिया है। इन 11 सीटों पर अब जर्बदस्त संघर्ष भी देखने को मिल सकता है। जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है उनमें विधायक हनुमान बेनीवाल के अलावा दो पूर्व विधायक और आठ नए चेहरे शामिल किए गए है। इस सूची में यूपी की तर्ज पर सोश्यल इंजीनियरिंग की गई है। इसमें चार दलित, एक राजपूत, एक देवासी और तीन जाट प्रत्याशी शामिल है। इन प्रत्याशियों में तीन महिलाएं भी शामिल है। पूर्व विधायकों में रामस्वरूप कसाना को कोटपूतली और नवलगढ़ से प्रतिभा सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
बेनीवाल खुद खींवसर से चुनाव मैदान में है। शेष आठ नए चेहरों में सीताराम देवासी सिवाना से, उम्मेदाराम को बायतू, उदाराम मेघवाल को शिव, सुरताराम मेघवाल को चौहटन, कुलदीप जादौन को करौली और छुट्टन यादव को चौमूं से टिकट दिया गया है। महिलाओं में नेहा मेघवाल को पीलीबंगा, लक्ष्मी मेघवाल को तिजारा और पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह को नवलगढ़ से उतारा गया है।