जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को दो समुदायों में विवाद इतना उग्र हो गया कि दोनों ही पक्ष सड़क पर आ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। पुलिस को उपद्रव रोकने और कानून व्यवस्था के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और रबर की गोलियां भी दागनी पड़ी। करीब एक घंटे तक जमकर बवाल हुआ। हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। विवाद का कारण एक समुदाय के युवकों द्वारा बारावफात के झंडे दूसरे समुदाय के घरों के बाहर लगाने से शुरु हुआ। दूसरे समुदाय ने विरोध जताया तो उनमें कहासुनी हो गई और मारपीट के हालात हो गए।
पुलिस ने समझाइश करके मामला शांत कर दिया था, लेकिन आज फिर से विवाद हो गया। दोनों ही गुट सड़क पर उतर आए और जमकर पथराव किया एक-दूसरे पर। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति नियंत्रण में की। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। बल प्रयोग करके लोगों को खदेड़ा। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।