जयपुर। पदमश्री संत नारायण दासजी महाराज की पार्थिव देह आज पंचतत्व में विलीन हो गई। वैदिक मंंत्रोच्चार के बीच लाखों लोगों की मौजूदगी में महाराज का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भक्तों की रुलाई फूट पड़ी और वे रोते हुए अपने संत को विदा करते दिखे। संत नारायण दास जी महाराज का अंतिम संस्कार बाबा भगवानदास जी की प्रतिमा के पास किया गया। महाराज का शनिवार को निधन हो गया था। आज सुबह से ही हजारों लोग महाराज के अंतिम दर्शन के लिए आते रहे।
दोपहर में अंतिम यात्रा त्रिवेणी धाम मंदिर से रवाना हुई। अंतिम यात्रा के दौरान रामधुनी और सीताराम का उच्चारण होता रहा। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम सचिन पायलट समेत हजारों लोगों ने महाराज के निधन पर दुख जताया है।
जय हो सन्तशिरोमणी नारायणदास जी महाराज की
जय जय जय
जय हो सन्तशिरोमणी नारायणदास जी महाराज की
जय सन्तशिरोमणी नारायणदास जी की
जय हो सन्तशिरोमणी नारायणदास जी की
सन्तशिरोमणी नारायणदास जी