Younis Khan, tonk, Ajit Mehta, Sachin Pilot
Younis Khan, tonk, Ajit Mehta, Sachin Pilot

जयपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव 2018 के तहत नामांकन पत्र भरने की सोमवार को अंतिम तिथि है। देवउठनी ग्यारह का अबूझ सावा होने के कारण अधिकांश दिग्गज व दूसरे प्रत्याशी आज ही पर्चा दाखिल करेंगे। पीसीसी चीफ सचिन पायलट, उनके सामने खड़े हुए भाजपा के युनूस खान, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, ज्ञानदेव आहूजा समेत सैकड़ों प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में नामांकन पत्र भरने के पांचवे दिन कुल 158 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 317 उम्मीदवारों ने कुल 432 नामांकन पत्र दाखिल किए। वही अब तक 580 उम्मीदवार कुल 776 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
नामांकन के साथ संलग्न किए जाने वाले शपथ पत्र आमजन की सूचना विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। नामांकन पत्र दाखिला करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है।
नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी। प्रत्याशी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे। मतदान 7 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।

LEAVE A REPLY