Minority-Appeasement
Lucknow: BJP President Amit Shah addesses a press conference at party headquarters in Lucknow on Sunday. PTI Photo by Nand Kumar(PTI2_12_2017_000198B)

जयपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवम्बर को दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक प्रदेश के लगभग 2 लाख युवाओं से संवाद करेंगे। ह्यह्यवां री बात-अमित शाह रे साथ के नाम से आयोजित होने वाले युवा टाऊन हॉल कार्यक्रम में प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों के युवा अमित शाह के विचार जान सकेंगे। मुख्य कार्यक्रम मानसरोवर स्थित टैगोर विद्यालय के दीप स्मृति सभागार में आयोजित होगा। यहाँ पर अमित शाह युवाओं के सवालों का सीधा जवाब देंगे।

प्रदेश के 6 सम्भागों में भरतपुर सम्भाग के आनन्द बी.एड़. कॉलेज, उदयपुर सम्भाग के ट्रीनिटी महाविद्यालय, दलोट, जोधपुर सम्भाग के माहेश्वरी भवन, अजमेर सम्भाग के भीलवाड़ा स्थित परल कॉलेज, बीकानेर सम्भाग के श्रीगंगानगर स्थित महावीर दल मन्दिर तथा कोटा सम्भाग के राजरानी कॉम्पलैक्स में उपस्थित युवाओं से अमित शाह संवाद करेंगे।

सम्भाग केन्द्रों के कार्यक्रमों में उपस्थित युवा अमित शाह से तकनीक का उपयोग करते हुए ह्यह्यआईवीआर फोन कॉलिंग के माध्यम से 9828888882 नम्बर पर मिस्डकॉल देकर अपना प्रश्न रिकॉर्ड करवा सकते है। इस नम्बर पर मिस्डकॉल देने पर एक स्वचालित कॉल आयेगी, जिस पर प्रश्न रिकॉर्ड करा पायेंगे। पार्टी की वेबसाईट पर भी प्रश्न पूछने के लिए एक फॉर्म बनाया गया है, जिसे भरकर कोई भी युवा अपना प्रश्न दर्ज करा सकता है। फेसबुक, ट्वीटर पर युवा हैश टैग रु।ो।उपजैींी का उपयोग करके अमित शाह से सवाल कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY