जयपुर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिये जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 506 प्रत्याशियों द्वारा 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक 632 नामांकन दाखिल किये गये। अभ्यर्थियो द्वारा प्रस्तुत किये गये नामांकन निर्देशन पत्रों की मंगलवार को संबधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जांच की गयी। जांच में 439 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये तथा 67 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि विधानसभा क्षे़त्र किशनपोल से 11, आदर्श नगर से 13, वि़द्याधर नगर से 4, सिविल लाइन्स से 6, सांगानेर से 2, हवामहल से 2, झोटवाडा से 3, मालवीय नगर से 1, बगरू से 8, बस्सी से 2, दूदू से 2, कोटपूतली से 2, आमेर से 2, चाकसू से 3, फुलेरा से 1, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1 तथा चौमूं से 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही नही पाए गए। उन्होंंने बताया कि विराटनगर एवं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में जांच के दौरान सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये।