जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने अशोक गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत के ट्वीट से कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता प्रकट होती है. सुमन शर्मा ने कहा कि हमारे देश में अतिथि देवो भवः की परंपरा है ।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया। उस स्वागत को लेकर जिस प्रकार की अनर्गल टिप्पणी गहलोत ने की है वह निंदनीय है।
शर्मा ने कहा कि गहलोत द्वारा किया गया शब्द प्रयोग ‘‘आधी कमर झुकाकर के प्रणाम करना‘‘ उनकी महिलाओं के प्रति हल्की मानसिकता को दर्शाता है। ‘‘अमित शाह को पटाना‘‘ इस प्रकार के ओछे शब्दों का प्रयोग करके अशोक गहलोत राजनीति में भाषा का स्तर गिरा रहे है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि वह एक तरफ तो महिला सशक्तिकरण की झूठी बातें करते है वहीं दूसरी और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता महिलाओं का इस तरह अपमान करते हंै।