raajasthaan mein bhaajapa kee hee sarakaar banegee: jaavadekar

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चाय पर प्रेस से चर्चा कार्यक्रम में केन्द्रीय संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में डर रही है, जबकि भाजपा अपना मुख्यमंत्री घोषित कर चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर चुकी है। प्रेस क्लब में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जावडेकर ने कहा अब राजस्थान में एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की परम्परा बन्द होकर भाजपा दुबारा सरकार बनाएगी और घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करेगी वहीं पत्रकारों की आवास सहित सभी समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।

उन्होनें कांग्रेस को वंशवाद की पार्टी बताते हुए कहा कि वहां सारे निर्णय आलाकमान के स्तर पर लिये जाते है जबकि भाजपा में आम कार्यकर्ता भी उच्च पदों पर पहुंच सकता है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से राजस्थान को लाभ मिला है। जिसके बलबूते राज्य में भाजपा की सरकार पुन: बनने जा रही है। क्लब अध्यक्ष अभय जोशी एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने पत्रकारों की लम्बित मांगों को जावडेकर के समक्ष रखा इसके जवाब में जावडेकर ने कहा हमारी पार्टी के घोषणा पत्र में पत्रकारों की विभिन्न मांगो को रखा हैं जिन पर पूरी तरह से अमल होगा।

LEAVE A REPLY