क्षेत्र की पानी, सीवरेज, सडक की समस्याओं को पांच सालों में जड-मूल समाप्त किया – अशोक परनामी
जयपुर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त आदित्य नाथ योगी ने जामडोली के केशव विद्यापीठ चैराहे पर विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहां कि कांग्रेस ने 60 साल के राज में देश को गड्डे में डाला है और अब धीरे-धीरे राहुल गांधी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में हार का मुंह देखने वाली कांग्रेस समाप्त हो रही है। देश के साथ धोखा देने वाली कांग्रेस को बार-बार हराया जाना चाहिये।
मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने कहा कि मैं राजस्थान का दौरा कर रहा हूं और दौरे में अब यह पा रहा हूं कि आज पहली दिसम्बर को ही रूझान स्पष्ट हो चुके है कि भाजपा को कोई रोक नहीं सकता। सारे राजस्थान में चारो ओर उत्साह का वातावरण है।
कांग्रेस के नेता घूम-घूम कर घोषणाएं कर रहे है और जनता को भ्रम में डाल रहे है। ऐसे भ्रम में डालने वाले लोगों से सावधान रहे और कांग्रेस से विकास के बारे में पूछे कि उन्होनंे इतने साल राज करने के बाद भी ऐसी स्थिति हमें क्यों दी? राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ ये राज्य बीमारू क्यों बनें? इसका कारण क्या रहा? कांग्रेसियों को इस बात का जवाब जनता को देना चाहिये। आज जनता जान चुकी है कि कांग्रेस के राज में आतंकवाद, भ्रष्टाचार बढा है। बीजेपी और कांग्रेस में एक बुनियादी अंतर है। हम राष्ट्रवाद की बात करते है और वो तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली पार्टी है। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड नहीं किया जा सकता है। आज हम सभी को बजरंग बली संकल्प लेकर यहां से एक प्रण लेकर जाना चाहिए कि रामकाज किन्हु बिना मोहि कहा विश्राम और 7 दिसम्बर को अधिकाधिक मतदान कर, एक-एक व्यक्ति को 5-5 मतदाताओं को ले जाकर मतदान कराना चाहिये और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिये।
आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी अशोक परनामी ने कहा कि माननीय योगी जी की सभा को देखकर कांग्रेस के होश उड जायेंगे और बीते पांच में मैंने बीसलपुर का पानी, हर घर को सडक से जोडने का काम किया है। सीवरेज, बिजली, रोड लाईट, नेशनल हाईवे पर रोड लाईट, स्कूलों का क्रमोन्नयन व विकास में सदैव आगे रहा। पिछले 10 सालों से आदर्श नगर विधानसभा के नागरिकों के दुख दर्द का सहभागी रहा हूं। जनसभा में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल विधानसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र पारीक, बगरू विधानसभा कैलाश वर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष संजय जैन उपस्थित रहें।
परनामी ने बगराना पंचायत समिति में घर-घर जनसम्पर्क किया
अशोक परनामी ने विधानसभा क्षेत्र की बगराना पंचायत की काॅलोनियों में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ मण्डल अध्यक्ष महावीर नाटानी, सरपंच राजूलाल, कैलाश बलेसरा, गिर्राज सिंह, सूरज शर्मा, श्रीकान्त तिवाडी, हृदयनाथ झा, जितेन्द्र झा, चेतराम, सुभाष शर्मा, गौरीशंकर सोहनलाल, सभी वार्ड पंच एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। दिनांक 2.12.2018 को अशोक परनामी प्रातः विजयपुरा पंचायत तथा दोपहर बाद वार्ड 63 आगरा रोड की काॅलोनियों में जनसम्पर्क करेंगे।