जयपुर। जयपुर राजघराने से एक चौंकाने वाले खबर सामने आई है। शुरु से ही विवादों में रही जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी की नरेन्द्र सिंह से हुई शादी अब खत्म होने के कगार पर है। सवाई माधोपुर से विधायक रही दीया कुमारी ने विवाह के 21 साल बाद पति नरेन्द्र सिंह तलाक मांगा है। दीया कुमारी ने तलाक के लिए गांधी नगर की फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई है। कोर्ट में दायर तलाक अर्जी में तलाक लेने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ सालों से पति-पत्नि के बीच मनमुटाव होने और अलग रहने की खबरें आ रही थी। सिर्फ सार्वजनिक समारोह में ही वे दोनों दिखते थे, लेकिन अब दीया कुमारी की तलाक अर्जी से साफ हो गया कि पति-पत्नी के संबंध मधुर नहीं रहे थे। तलाक को लेकर पति नरेन्द्र सिंह ने इच्छा जताई है या नहीं, इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है।
दीया कुमारी की तलाक अर्जी की खबर से राजपूत समाज समेत जयपुर में खासी चर्चा है। पहले भी शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें थी, लेकिन बाद में सब सही हो गया था। अब पांच छह साल से दीया व नरेन्द्र सिंह के बीच मनमुटाव होने लगा था, जिसके चलते इनके अलग अलग रहने की बातें सामने आ रही थी। दीया कुमारी और नरेन्द्र सिंह की शादी विवादों में रही थी। सजातीय गौत्र में शादी करने से राजूपत समाज खासा नाराज हुआ था। जयपुर समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए। राजपूत समाज ने शादी का बहिष्कार किया था। दीया कुमारी और नरेन्द्र सिंह के दो बेटी और एक बेटी है। दीया कुमारी जयपुर राजपरिवार के महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मनी देवी की बेटी हैं। दीया व नरेन्द्र सिंह के बड़े बेटे पद्मनाभ सिंह को महाराज भवानी सिंह ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था। जबकि दूसरे बेटे लक्ष्यराज सिंह व एक बेटी है।
दीया कुमारी ने 2013 में सियासत में भी कदम रखते हुए भाजपा से जुड़ी और वे सवाई माधोपुर से विधायक बनीं। इस चुनाव में दीया कुमारी का सवाई माधोपुर से टिकट काटा गया है। हालांकि वे चुनाव में सक्रिय रही।