जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। उधर सरकार बनाने की तैयारियां भी कांग्रेस ने शुरु कर दी है। सीएम पद के लिए पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है। वेणुगोपाल आज राजस्थान पहुंच गए हैं। इन्होंने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट से सियासी चर्चा की। मंगलवार शाम को खासाकोठी में मीडिया से बातचीत करते हुए अविनाश पांडेय और वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस सत्ता में आई है। सीएम के लिए विधायकों से राय ली जाएगी। इसके लिए सभी विधायकों को बुधवार सुबह ग्यारह बजे पीसीसी बुलाया गया है। विधायकों की राय के आधार पर पार्टी आलाकमान से चर्चा करके सीएम की घोषणा की जाएगी और राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।