जयपुर। पूर्व मंत्री व छबड़ा से भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने रविवार को कांग्रेस पर किसानों की समस्याओं को लेकर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए किसानों पर हुए लाठीचार्ज की जमकर निंदा की। सिंघवी ने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार के समय खाद वितरण को लेकर पूरे प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है। अब फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आते ही खाद की कमी हो रही है। छबड़ा—छीपाबड़ौद में पुलिस ने खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कोटड़ा भगवान निवासी लोकेश पुत्र जगदीश लोधा को गंभीर चोट आई है, जिसे छीपाबड़ौद अस्पताल से बारां जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया है। अन्य किसानों को भी गंभीर चोटें आई हैं। प्रदेश में खाद न तो सहकारी समितियों पर उपलब्ध है और न ही निजी दुकानदारों के पास, जिससे खाद के लिए किसान दर—दर भटक रहे हैं।
एक ओर कांग्रेस 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करती है, वहीं दूसरी ओर किसानों पर लाठीचार्ज करवाती है, ऐसे में कांग्रेेस का किसान प्रेम सिर्फ छलावा और दिखावा है। सिंघवी ने कहा कि नई सरकार को बिना शर्त किसानों का कर्ज माफ तुरंत करना चाहिए। कांग्रेस ने घोषणा—पत्र में कर्जमाफी का वादा करते समय किसी शर्त का उल्लेख नहीं किया, इसलिए घोषणा करते समय लघु, सीमांत और अन्य प्रकार के किसानों में भेद नहीं करना चाहिए। सरकार को कॉपरेटिव सोसायटी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के अलावा अन्य बैंकिंग संस्थानों के कर्ज भी माफ करने चाहिए। साथ ही खाद की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करनी चाहिए।