-डीएमसीसी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट
जयपुर सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिषन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आज से प्रातः 10 बजे से ‘जयपुर ज्वैलरी शो‘ (जेजेएस) का 15वां संस्करण आरम्भ होने जा रहा है। इस वर्ष ‘जेजेएस‘ का उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (डीएमसीसी) के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अहमद बिन सुलेयम होंगे। इस अवसर पर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर‘ जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल होंगे। जेजेएस चैयरमेन विमल चन्द सुराणा ने आज यह जानकारी दी।
सुराणा ने आगे बताया कि सुलेयम डीएमसीसी को इंटरनेषनल कमोडिटीज हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। जबकि ‘गेस्ट ऑफ ऑनर‘ श्री प्रमोद अग्रवाल इंडियन ज्वैलरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न ज्वैलरी ट्रेड एसोसिएषन के साथ कार्यरत है, इनमें जीजेईपीसी एवं ऑल इंडिया जैम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) जैसी प्रमुख संस्थाएं शामिल है।
जेजेएस सचिव राजीव जैन ने बताया कि ‘रिफ्लेक्शन ऑफ रॉयल्टी एंड क्रिएटिविटी’ थीम पर आधारित इस शो में 2 लाख वर्ग फुट एरिया में 825 से अधिक स्टाॅल्स में लगाये गये हैं। रत्न एवं ज्वैलरी प्रोडक्टस् प्रदर्षित करने और विजिटर्स को आकर्षित करने के लिये एक्जीबिटर्स ने अपनी बूथ्स को डिजायनर्स बूथ का स्वरूप दिया है। जेजेएस में इस वर्ष 70 प्रतिषत डिजाइनर बूथ्स हैं जो कि विजिटर्स बेहद पसंद आयेगी। रत्न एवं आभूषण के अतिरिक्त शो में पब्लिकेषंस, मषीनरी, जैम टेस्टिंग लेबोरेटरीज, जेजेडीएफ और जेजेएस-आईजे अवाड्र्स एन्ट्री के सेक्षनंस भी होंगे।
राजीव जैन ने आगे बताया जेजेएस आयोजन स्थल तक लाने और वापस छोड़ने के लिए निःषुल्क शटल सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा सेन्ट्रल पार्क के गेट नं. 1 एवं 2 पर (प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक) और वापसी के लिए जेजेएस आयोजन स्थल पर (दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक) उपलब्ध होगी।
जेजेएस मीडिया समन्वयक अजय काला ने बताया कि ‘द दिसम्बर शो‘ के रूप में लोकप्रिय जेजेएस में इस वर्ष 40,000 से अधिक देषी एवं विदेषी विजिटर्स आने की संभावना है। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों और आगंतुकों के वार्षिक कैलेंडर में इस शो को शामिल किया गया है। अनेक टूर आॅपरेटरर्स ने इस प्रतिष्ठित शो को अपने यात्रा कार्यक्रम में शामिल किया है, जिससे विदेशी और भारतीय पर्यटक जेजेएस में विजिट करते हैं।
जेजेएस द्वारा प्रस्तुत ‘जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल‘ (जेजेडीएफ) के दूसरे संस्करण की भी कल जेईसीसी में ही शुरूआत होगी। ज्वैलरी पर केंद्रित यह फेस्टिवल क्रिएटिव कम्युनिटी के निर्माण के लिए इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड गेटवे के रूप में डिजाइन किया गया है। इस बहुआयामी फेस्टिवल में डिजाइन एवं आर्ट इंस्टालेषन, पैनल डिस्कषन, बुक लाॅन्च, प्रोडक्ट शोकेस, लाइव वर्कशॉप, आदि शामिल हांेगी। इस अवसर पर प्रीता अग्रवाल की कॉफी टेबल बुक ‘ए ज्वैलर्स पैलेट‘ का विमोचन भी किया जाएगा। इस बुक में दुनियाभर के 50 से अधिक प्रसिद्ध ज्वैलर्स द्वारा डिजाइन की गई बेहतरीन ज्वैलरी के बारे में बताया गया है, जिनकी रचनाओं में रंगों ने प्रेरणादायक भूमिका निभाई है।