cm Ashok Gehlot
cm Ashok Gehlot

जयपुर। राजस्थान सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राजभवन में होगा। इसकी तैयारियां शुरु हो गई है। करीब दो दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा। तीनों राज्यों में मंत्रिमण्डल गठन को लेकर दो-तीन दिन से चल रही कवायद रविवार को समाप्त हुई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आज दिन में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे मिले।

सभी ने मंत्रिमण्डल में शामिल विधायकों के नामों को अंतिम रुप दिया। मंत्रिमण्डल में 23 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमण्डल में अनुभवी व वरिष्ठ विधायकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें जातिगत और क्षेत्र की राजनीति का भी ध्यान रखा जाएगा। संगठन को मजबूत करने में लगे विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। पहली बार बने विधायकों को मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं किया जाएगा। चर्चा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे डॉ.बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीणा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, राजेन्द्र यादव, महेश जोशी, महेन्द्रजीत सिंह मालवीया आदि को केबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

राहुल गांधी की ओर से मंत्रियों के नाम की हरी झण्डी मिलने के बाद शाम को अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अविनाश पांडेय जयपुर आ गए हैं, जहां इनके आवास पर संभावित मंत्रियों को बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY