जयपुर। कभी आरएसएस और विहिप के तेजतर्रार हिन्दुवादी नेता रहे और अब उनसे अलग होकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष बने प्रवीण भाई तोगडिय़ा भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। तोगडिय़ा का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे एक नई पार्टी बनाएंगे, जो लोकसभा चुनाव लड़ेगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में यह पार्टी धरातल पर आ जाएगी। रायपुर में परिषद के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर तोगडिया ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार रामजन्मभूमि मामले में कुछ नहीं कर रही है। साढ़े चार साल का राज गुजरने के बाद भी सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए कुछ नहीं किया। जबकि राम के नाम पर वोट लेकर यह पार्टी सत्ता में आई है। तोगडिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सिर्फ व्यापारियों और उद्योगपतियों की सरकार है। नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों की सरकार है। यह सरकार सिर्फ व्यापारियों पर ध्यान दे रही है। उनके 2.41 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन देश के अन्नदाता के लिए मोदी सरकार के पास पैसे नहीं है। तोगडिया ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी। क्योंकि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर आ गया है।

LEAVE A REPLY