मेलबर्न। मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाद बुमराह ने अपने शानदार स्पैल से आस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट लिए और आस्ट्रेलिया की पारी को 11 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि भारत आस्टेÑलिया को फॉलोअन दे सकता था। मगर उसने दूसरी पारी खेलने का निश्चय किया और आस्टेÑलिया को फालोअन नहीं दिया।
शुक्रवार का दिन बड़ा खास रहा इस मैच में एक ही दिन में 15 विकेट गिरे जिसमें आस्ट्रेलिया के 10 और भारत के 5 विकेट गिरे। हालांकि दूसरी पारी में भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 54 रन पर पांच विकेट गवां बैठी। हालांकि भारत पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के कारण अभी मजबूत स्थिति में है और अभी उसके 5 विकेट शेष हैं ।