नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हाल ही क्रिकेट के तीनों फार्मेट में दमदार प्रदर्शन ने दूसरी टीमों के माथे पर पसीना ला दिया है। यही वजह है कि आगामी दिनों में भारत का दौरा करने वाली आस्टे्रलियाई क्रिकेट टीम अपने दौरे से पहले ही पसोपेश में नजर आ रही है। तभी तो टीम के खिलाड़ी अब भारत की धरती व यहां के स्पीनर्स से बचने के लिए गुर सीख रहे हैं। आस्टे्रलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशां दौरे को बड़ा ही चुनौतीभरा मान रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए वे पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन से सलाह ले रहे हैं। रेनशां इन दिनों टीम के साथ आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर पसीना बाह रहे हैं। आस्ट्रेलियाई टीम मुम्बई के लिए 13 फरवरी को रवाना होगी। रेनशॉ ने बताया कि भारत के दौरे पर सफल बल्लेबाजी को लेकर मैंने पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन से दो बार बात की। उन्होंने मुझे कुछ उपयोगी टिप्स देने के साथ ही परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाने व अनुभव हासिल करने की सलाह दी। हैडन का भारत के खिलाफ अच्छा अनुभव रहा और उन्होंने कई रन बनाए। स्पीनर्स से निपटने व तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए अच्छी जानकारी मिली। गौरतलब है कि आस्टे्रलिया को भारत की धरती पर 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरिज का पहला टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे, दूसरा 4 से 8 मार्च बेंगलुरु, तीसरा 16 से 20 मार्च रांची व चौथा व अंतिम टेस्ट मैच 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY