Rahul Gandhi, road show, Jaipur, grand welcome, congress meeting
Rahul Gandhi, road show, Jaipur, grand welcome, congress meeting

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जयपुर में चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। वे जयपुर के विद्याधर नगर में किसान रैली करके लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार का आगाज करेंगे। राहुल गांधी देश भर के किसानों की कर्जामाफी की मांग को लेकर हुंकार भरेंगे।

वे किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए जयपुर से किसान रैली की शुरुआत कर रहे हैं। इस तरह की रैलियां पूरे देश में होगी। रैली की तैयारियों को लेकर आज सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और विधायकों से मीटिंग की। साथ ही रैली स्थल का जायजा लिया। रैली को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है।

LEAVE A REPLY