Trial of Dr. Abdul Hameed's Death Reference upto High Court hearing till 26

जयपुर। गोपालगढ़ हिंसा एवं फायरिंग मामले में एडीजे-4 जयपुर जिला में जज राजेश गुप्ता ने बुधवार को प्रकरण में जमानत पर आजाद करीब 3 दर्जन आरोपियों को 2 फरवरी को अदालत में हाजिर रहने को कहा है। इस संबंध में सीबीआई की ओर से आरोपियों को कोर्ट में बुलाने की मांग की गई थी।

सीबीआई अपने गवाह से आरोपियों की घटना स्थल पर मौजूदगी की गवाही में पुष्टि करवाएगी। बचाव पक्ष की ओर से अदालत में एडवोकेट ए.के. जैन ने पैरवी की। ज्ञातव्य है कि इस प्रकरण में विधायक जाहिदा खान, पूर्व विधायक अनीता गुर्जर, भाजपा उपाध्यक्ष भजनलाल शर्मा, भरतपुर प्रभारी जवाहर सिंह बेढम सहित 3 दर्जन आरोपी अदालत से जमानत पर हैंे।

LEAVE A REPLY