जयपुर । गुलाबी शहर में आयोजित होने वाले जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के प्रथम दिन, 18 जनवरी को बहुचर्चित शॉर्ट फिक्शन फिल्म ‘मर्लिन लाइट्स‘ की स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान फिल्म के कलाकार उपस्थित होंगे। यह फिल्म जैम सिनेमा में प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता सुहास आहूजा और अभिनेत्री श्रुति गुप्ता मौजूद रहेंगे। इस दौरान पूर्व मिस इंडिया, सयाली भगत, जिन्होंने फिल्म में अभिनय किया है, के भी उपस्थित होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि 20 मिनट की इस फिल्म की कहानी जयपुर के स्क्रिप्ट राईटर एवं फिल्म मेकर, तन्मय सिंह द्वारा लिखी गई है और यह फिल्म उन्हीं के द्वारा निर्देशित व निर्मित है। यह फिल्म अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। यह फिल्म दो पूर्व प्रेमियों के आकस्मिक पुनः मिलने की कहानी पर आधारित है। राजस्थान में यह फिल्म पहली बार प्रदर्शित की जा रही है। जिफ में इस फिल्म को कॉम्पिटिशन श्रेणी के लिए नामांकित भी किया गया है, जिससे इसके एक और पुरस्कार जीतने की उम्मीद है।