ritaayard adhikaaree

जयपुर। यूपी से हथियार लाकर अलवर-भरतपुर इलाकों में सप्लाई करने वाले दो तस्करों की जमानत अर्जी शुक्रवार को सीएमएम अरविन्द जांगिड ने खारिज कर दोनों को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। एसओजी ने 8 जनवरी को लालगेट तिराहा-नौगांव, अलवर से चार पिस्टलों के साथ तसलीम मेव (24) निवासी नंगला, कोसीगंज मथुरा को गिरफ्तार किया था। मामले में नगला कोसीकलां के ही जावेद उर्फ इमरान (3०) सहित अन्य आरोपी फरार हैं।

LEAVE A REPLY