Sadhvi sexual abuse, Sadhvi misdemeanor case, Baba Gurmeet Ram Rahim Isan, CBI court, convict, Sirsa Dera headquarters, army capture, Dera supporter deaths, General Prison, Samaratya Jail Haryana
Sadhvi sexual abuse, Sadhvi misdemeanor case, Baba Gurmeet Ram Rahim Isan, CBI court, convict, Sirsa Dera headquarters, army capture, Dera supporter deaths, General Prison, Samaratya Jail Haryana

जयपुर। बहुचर्चित पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति मर्डर केस मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट न्यायाधीश जगदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम समेत चार जनों को उम्रकैद की सजा सुनाई। गत तारीख पेशी को कोर्ट ने हत्या के जुर्म में दोषी ठहराया था। आज कोर्ट ने सजा के बिन्दुओं पर फैसला देते हुए गुरमीत राम रहीम, निर्मल, कुलदीप और किशन लाल को उम्रकैद की सजा दी।

कोर्ट ने कहा कि दुष्कर्म केस में राम रहीम को सुनाई बीस साल की सजा भुगतने के बाद हत्या की सजा शुरु होगी। पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के बेटे अंशुल ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर हमे गर्व है। लंबे समय के बाद न्याय मिला है। पापा के हत्यारों को दण्ड मिलेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राम रहीम को मैंने देखा है। उसकी दाढ़ी सफेद हो गई है। चेहरा ढल गया है।

LEAVE A REPLY