Swine Flu Screening
Swine Flu Screening

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर सम्पूर्ण प्रदेश में स्वाइन फ्लू की प्रभावी रोकथाम एवं व्यापक जनचेतना जागृत करने के उद्धेश्य से 21 जनवरी को प्रारम्भ किये गये 3 दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान की अवधि बढ़ाकर अब 5 दिन कर दी गयी है। इस अभियान के तहत 25 जनवरी तक स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर एवं आवश्यक परामर्श दिया जायेगा। स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजों को कैटेगरी अनुसार चिन्हि्त कर उपचार हेतु सलाह दी जायेगी।
डॉ. शर्मा ने अभियान के प्रथम दो दिनों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान स्क्रीनिंग कार्य में पूर्ण गंभीरता बरती जाये एवं स्वाइन फ्लू के प्रभावी लक्षण प्रतीत होने पर उन्हें दवा देकर उपचार के लिये आवश्यक परामर्श दिया जाये। स्क्रीनिंग कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग एवं क्रास वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है। स्क्रीनिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू को नोटिफाइबल डिजीज घोषित कर स्वास्थ्य प्राथमिकता में शामिल किया जा चुका है। संभावित स्वाइन फ्लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दवाइयों एवं जांच सामग्री की यथासमय पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्वाइन फ्लू संभावित रोगियों के लिए पृथक से ओ.पी.डी. की व्यवस्था की जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों में ओपीडी की सेवायें अनवरत् 24 घन्टे उपलब्ध हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू रोगियों के लिये मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों तथा जिला, उपखंड व सैटेलाइट चिकित्सालयों में सैम्पल संग्रहण की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। राजकीय चिकित्सक के परामर्श पर स्वाइन फ्लू की निःशुल्क जांच की जा रही है। जांच की सुविधायें प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेज, डीएमआरसी जोधपुर तथा 4 निजी लैब सहित कुल 12 प्रयोगशालाओं में उपलब्ध है। इनके अतिरिक्त नये राजकीय मेडिकल कॉलेजों सहित अन्य केन्द्राें में जांच की सुविधाएं सुलभ कराने के निर्देश दिये गये हैं। सैम्पल कलेक्शन कर प्रयोगशालाओं में भिजवाकर यथाशीघ्र जांच रिपोर्ट की व्यवस्था पर विशेष बल दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY