irs Sriram Meena trap

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान ने गणतंत्र दिवस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो के अतिरिक्त कमिश्नर सहीराम मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सहीराम मीणा अफीम पट्टा किसान के नाम पर करने को लेकर यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने रिश्वत देने वाले को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी की घर पर ली गई तलाशी में करीब सवा दो करोड़ रुपए की नकदी जगतपुरा स्थित घर पर मिली है। साथ ही करोड़ों रुपए की चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

करोड़ों रुपयों की यह नकदी तीन सूटकेस में भर पाई है। एसीबी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक क्षेत्र में काफी हलचल है। रिश्वत देने वाले अफीम काश्तकार के बेटे कमलेश धाकड़ को भी अरेस्ट किया है। धाकड़ का फोन कई दिनों से सर्विलांस पर था। सहीराम मीणा के कोटा में सरकारी निवास पर की गई कार्रवाई में भी चार लाख रुपए नकद मिले है। वहीं जयपुर, मुंबई समेत दूसरे शहरों में दर्जनों प्लॉट के पट्टे मिले है। लाखों रुपयों का सोना व चांदी भी मिला है।

अफीम काश्त का पट्टा गलत बनने के कारण कमलेश धाकड़ ने इसकी शिकायत सहीराम मीणा को की थी। मीणा ने पांच लाख रुपए मांगे। लेन-देन की बात रिकॉर्ड में लेने के बाद शनिवार को एक लाख रुपए की राशि लेते हुए सहीराम को धर दबोचा गया। घर की तलाशी में करोड़ों रुपयों की नकदी देख अफसरों की आंखें भी फटी रह गई। सहीराम इस राशि के बारे में कुछ नहीं बता पाए। तलाशी में सहीराम के आवास से जयपुर में 82 भूखंड, 25 दुकानें, मैरिज गार्डन, पेट्रोल पंप के दस्तावेज मिले है।

LEAVE A REPLY