जयपुर. देश में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। गुलाबी शहर में प्रशासन और शहरवासी मिलकर टॉप रैंकिंग दिलाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच स्वच्छता का उजाला सन्देश के साथ बुधवार को एयू बैंक जयपुर मैराथन की मशाल प्रज्ज्वलित हुई। वर्ल्ड ट्रेड पार्क से सुबह 11 बजे संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, जयपुर महापौर विष्णु लाटा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, एयू बैंक के ग्रुप हैड मनोज टिबरेवाल, मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने मशाल को प्रज्ज्वलित करते हुए शहर को सबसे स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद मैराथन वॉलिंटियर्स के हाथों में थमाकर जयपुर शहर में जाने के लिए रवाना किया।
एयू बैंक जयपुर मैराथन मशाल को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखने को मिला। शीतलहर ठंड के कारण जिनके हाथ अंदर थे, उन्होंने भी मशाल थामने के लिए बाहर निकाले लिए। मशाल का हाथ में लेने की होड दिखाई दी। हाथ में लेते हुए चेहरे खिल उठे, युवाओं में मशाल के साथ सेल्फी का क्रेज भी दिखाई दिया। डब्ल्यूटीपी से रवाना होने के बाद मशाल को लेकर युवाओं ने दौड भी लगाई। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश श्रा ने बताया कि मशाल का हर साल एक संकल्प होता है। अभी देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा था, इसलिए मशाल जयपुरवासियों को स्वच्छ उजाले का सन्देश देने के लिए रवाना की गई हैं। मशाल रवानगी के बाद चारदीवारी क्षेत्र और राजापार्क, बनीपार्क क्षेत्र में मशाल का स्वागत किया गया। लोगों ने हाथ में थामकर स्वच्छता का संकल्प लिया।
मशाल लेकर स्कूली बच्चे और रनर्स ईएचसीसी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां एक सेशन में हार्ट हेल्थ पर चर्चा हुई। ईएचसीसी हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. संजीव शर्मा ने मौजूद लोगो को रनिंग के दौरान कैसे अपने दिल का ध्यान रखें, इस बात की जानकारी दी। सेशन दिल की बातों के माध्यम से रनर्स को काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
हर वर्ष की तरह इस साल भी एयू बैंक जयपुर मैराथन में दौड़ते क़दमों का उत्सव के साथ साथ जयपुर आर्ट ऑन रन. रंगो का उत्सव भी कलानेरी आर्ट गैलरी एंड एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट संस्थान के सहयोग से मनाया जायेगा। एक दिवसिय आर्ट कैंप में करीब 15 आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे और क्लीन व हैल्थी जयपुर की परिकल्पना को कैनवास पर उकेरेंगे।
मैराथन के समापन स्थल डब्लयू टीपी के आस पास जयपुर के कई विश्ववि्यालयों के स्टूडेंट्स आर्ट इंस्टालेशन करेगें व साथ ही लाइव पैंटीग का प्रदर्शन भी करेंगे, जिनमें फायर आर्टए 3 डी आर्टए फेस पेंटिंग आदि की जाएगी।
कलानेरी के डायरेक्ट सौम्याविजय शर्मा ने बताया कि कॉम्पटीशन में प्राइजेस व अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।