jayapur diskom

जयपुर। जयपुर विधुत वितरण निगम में कामर्शियल असिस्टेन्ट-II के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के पश्चात् 890 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के सबसे पहले आदेश जारी कर दिये है। जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक ऎ.के.गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम में 890 नये कामर्शियल असिस्टेन्ट-II को दो वर्ष के परीवीक्षाकाल पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रुप में नियुक्ति दी गई है।

योग्यता सूची के वरीयता क्रमानुसार चयनित अभ्यर्थियों कीे 30 जनवरी से 2 फरवरी तक काउन्सलिंग आयोजित कर अभ्यर्थियों को इच्छित स्थानों पर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी नव नियुक्त कामर्शियल असिस्टेन्ट-II को 28 फरवरी तक पदस्थापित कार्यालयों में रिपोर्ट देने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। नियुक्ति आदेश जयपुर विद्युत वितरण निगम की वेबसाईट www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl पर भी अपलोड कर दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY