Mayawati

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों प्रमुख राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जमकर चल रहा है। बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने मुरादाबाद में कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपना वोट समाजवादी पार्टी को देकर खराब न करे। यूपी में सत्ता पर काबिज सपा अल्पसंख्यकों के हित की बात करने वाली नहीं है। यह अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी है। मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग का एक प्रतिशत वोट भी अगर समाजवादी पार्टी में डलता है तो इसका सीधा-सीधा फायदा भाजपा को होगा। यह तय है कि सपा का वोट बैंक दो खेमों में बंटेगा। जो भी सपा में वोट देगा उसका वोट बेकार ही जाएगा। देश में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ यह स्थिति हो गई की आतंकवाद का नाम लेते ही अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को शक की नजर से देखा जाता है। सपा की योजनाएं तो सारी की सारी बसपा के समय की है। जिन्हें नाम बदलकर चलाया जा रहा है। इस सरकार के समय जो भी कुछ काम हुए। उनकी शुरुआत तो बसपा सरकार के समय ही हुई। मायावती ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केन्द्र सरकार आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है। घोषणा पत्र लोगों को भ्रमित कर रहा है। बसपा ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस को भी सपा से गठबंधन का नुकसान उठाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY