जयपुर। जयपुर जिले में छः बाकीदारों द्वारा अपनी बकाया स्टाम्प ड्यूटी जमा नही कराने पर उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-प्रथम (डीआईजी-स्टाम्स, जयपुर-प्रथम) श्री कैलाश चंद्र यादव ने उनकी सम्पतियों को कुर्क करने की कार्यवाही की है।

यादव ने बताया कि पंजीयन विभाग द्वारा बाकीदार श्री संतोष गुप्ता की सम्पति प्लाट नं. 79 बी, जगदम्बा नगर-ए, अजमेर रोड़, वासुदेव खत्री की सम्पति प्लाट नं. 31, जगदम्बा नगर, अजमेर रोड़, विजयलक्ष्मी सोमानी की सम्पति प्लाट नं. 86 ए- जगदम्बा नगर, अजमेर, रोड़, पुष्पेन्द्र सिंह की सम्पति प्लाट नं. 505 गणेश नगर, निवारू रोड़, रामलाल जाट की सम्पति प्लाट नं. 242, 243 व 244 ए- गणेश नगर निवारू रोड़ तथा समन्दर सिंह की सम्पति प्लाट नं. 67-ई, शेखावाटी कॉलोनी, सिरसी रोड़ को कुर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकीदारों द्वारा बकाया राशि जमा नही कराने पर इन सम्पतियों को नीलाम कर बकाया राशि वसूल की जायेगी।

LEAVE A REPLY