143 crore rupees by bankers in Mumbai

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में ट्रक चालकों एवं मैदा मील फैक्टी एरिया में डकैती डालने की योजना बनाने के मामले में 18 जून, 2०16 को गिरफ्तार किये गये एवं जमानत मिलने के बाद फरार हुए अभियुक्त आस्कीन उर्फ मोहसीन बिसायती निवासी बिलाल मस्जिद के पास-भट्टा बस्ती को जाली नोट मामलों की विशेष अदालत में जज इसरार खोखर ने तीन साल के कठोर कारावास एवं 11 हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दण्डित किया है।

इस मामले में अदालत 1० जुलाई, 2०18 को अन्य अभियुक्त भट्टा बस्ती के इरफान उफ शक्तिमान मंसूरी, बांस बदनपुरा के साजिद खां, हांडीपुरा आमेर के रहीम और जेपी कॉलोनी-शास्त्रीनगर के मोईन फकीर को सजा सुना चुकी है। मामले के अनुसार पुलिस ने अभियुक्तों को डकैती डालने की योजना बनाते गिरफ्तार कर लोडेड देशी कट्टा, सरिया, कापा, रस्सी एवं मिर्च पाउडर बरामद किया था। अदालत में 7 गवाहों के बयान करवाये गये।

LEAVE A REPLY