पाथेय-कण (पाक्षिक) द्वारा रज्जू भैया स्मृति व्याख्यान माला का प्रथम आयोजन शनिवार को सांय 4ः00 बजे ‘प्राचीन भारत का विज्ञान’ विषय पर है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक अपने विचार व्यक्त करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष ए.एस.किरण कुमार होंगे। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (चछखढ) के निदेशक उदय कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विज्ञान भारती के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जयंत सहस्रबुद्धे मुख्य वक्ता रहेंगे।
इस अवसर पर एक पोस्टर प्रदर्शनी भी रखी गई है। स्कूल तथा कॉलेज के छात्र प्राचीन भारत का विज्ञान विषय पर ही पोस्टर बनायेंगे। इन पोस्टरों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ 9 फरवरी को ही दोपहर 12 बजे भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में रहे वैज्ञानिक डा.जगदीश चन्द्र व्यास करेंगे।