जयपुर। पुलवामा (कश्मीर) में गत दिनों हुए आतंकी हमलों से देशभर में आक्रोश की लहर है। इस दुखद घटना से देश के लोगों में जबरदस्त गुस्सा और पीड़ा है। आतंकी हमले से जयपुर का पूर्व शाही परिवार भी काफी आहत है। गौरतलब है कि स्वर्गीय महाराजा सवाई भवानी सिंह जी भी भारतीय सेना में थे और वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के लिये उन्हें वीरता पुरस्कार, महावीर चक्र प्रदान किया गया था।
जयपुर की राजमाता पद्मिनी देवी और राजकुमारी दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों के लिए आज आर्थिक सहायता की घोषणा की गई। इसके तहत राजस्थान के पांचों शहीदों के प्रत्येक परिवार को 2 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। ये शहीद हैं – भरतपुर के जीत राम, शाहपुरा के रोहिताश लांबा, कोटा के हेमराज मीणा, धौलपुर के भागीरथी सिंह और राजसमंद के नारायण लाल गुर्जर।
इसके अतिरिक्त हमले में घायल हुए राजस्थान के सीआरपीएफ जवानों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा कि ‘जयपुर के शाही परिवार का सशस्त्र बलों के साथ हमेशा से गहरा लगाव रहा है और हम देश की सुरक्षा में इनके योगदान की बेहद सराहना करते हैं।