जयपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक कालीचरण सराफ ने आज झोटवाडा पुलिस घूसकांड को लेकर कांगे्रस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘कौन है ये रसूखदार’’ राजस्थान के वर्तमान गहलोत सरकार ऐसे अपराधियों को बचाने का कार्य कर रही है।
इसलिए उनका नाम उजागर नहीं होने दे रही है चाहे वो राँबर्ट वाडा का मसला हो या झोटवाडा पुलिस घूसकांड की बात हो, कांग्रेस सरकार की शुरू से ही अपराधियों को बचाने की पृष्ठभूमि रही है और अपराधियों का बचाव करती आयी है।
सराफ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसे अपराधियों एवं अपराधियों के संरक्षकों को छुपाने के बजाय जनता के सामने उनका चेहरा प्रदर्शित करें एवं जनता को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास ना करेें।