जयपुर/चितौड़ग। भाजपा नेता एवं प्रदेष कार्य समिति सदस्य डाॅ. आई.एम. सेठिया ने अपने तीन दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान कई रा-ुनवजयट्रीय एवं राज्य के भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चितौड़ग-सजय़ लोकसभा क्षेत्र के चुनावों की चर्चा करते हुए अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत की। सेठिया ने रा-ुनवजयट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राजस्थान के संगठन प्रभारी वी. सतीष व राज्य सभा सदस्य
अविनाष राय खन्ना, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह -रु39योखावत एवं अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चन्द्रषेखर, पूर्व गृहमंत्री एंव नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, पूर्व प्रदेष अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, वरि-ुनवजयठ भाजपा नेता औंकार सिंह लखावत तथा विधायक सतीष पूनिया सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चितौड़ग-सजय़ लोकसभा क्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए स्वयं की उम्मीदवारी भी प्रस्तुत की। सेठिया इसी सप्ताह दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय रेलमंत्री पियु-ुनवजया गोयल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, राज्य सभा सदस्य ओमप्रकाष माथुर, भूपेन्द्र यादव एवं राजस्थान के लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाष जावडेकर सहित अन्य केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर चितौड़ग-सजय़ लोकसभा के सम्बन्ध में चर्चा करेगे।

LEAVE A REPLY