जयपुर। जयपुर की विरासत और जयपुरवासियों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए नवगठित जयपुर स्वाभिमान का शुभारंभ आज जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंत श्यामदेव महाराज के सान्निध्य में 25 फरवरी, सोमवार को दोपहर दो बजे से नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में होगा। जयपुर स्वाभिमान के समन्वयक जीतेंद्र शर्मा और भवनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर स्वाभिमान के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में प्रेरक उद्बोधन देंगे।

इससे पूर्व पुलवामा के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। बॉलीवुड गायक रवीन्द्र उपाध्याय तथा शुभ विचार संस्था के पचास से अधिक कलाकार देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर संगीत गुरु पं. कुंदनमल, सात्विक वीणा के जनक सलिल भट्ट, रवीन्द्र उपाध्याय का सम्मान किया जाएगा। जयपुर स्वाभिमान के संयोजक मंडल हर्षिता शर्मा, चन्द्रदीप हाडा, कानाराम, सुनिता बर्मन, मनीष शर्मा, महेन्द्र शर्मा, प्रमोद कुमावत अलिशा सेहरा, शिव सैनी, योग गुरु अनिता, कबड्डी खिलाड़ी निमर्लेश माथुर, दिनेश सिंह, दीपक लाल माथुर, सोनम ठाकुर, महारानी कॉले छात्र संघ महासचिव छोटी मीणा, सचिव मोनिका राठौड़, क्रिकेट खिलाड़ी मंजू वर्मा सहित स्वाभिमान के पांच सौ से अधिक कार्यकर्ता जयपुर की शान बढ़ाने वाले कार्य करने का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के अंत में त्रिमूर्ति सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर जयपुर स्वाभिमान के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के नेतृत्व में पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी।

LEAVE A REPLY