Indian pilot abhinandan, Pakistan
Indian pilot abhinandan, Pakistan

जयपुर। भारतीय वायुसेना के एक पायलट अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के गिरफ्त में है। आज पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि भारत का एक पायलट हमारे कब्जे में है। भारतीय सेना ने भी पायलट अभिनंदन के पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने की बात कही, लेकिन किसी विमान के क्रेश होने की बात से इनकार किया है।

अभिनंदन को लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब किया है। उन्हें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी घटनाओं में शामिल होने के सबूत दिए है, साथ ही कहा है कि इन सबूतों के आधार पर पाकिस्तान एक्शन ले। भारत सरकार ने भारतीय पायलट को सुरक्षित वापस सौंपने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने पायलट के साथ गलत व्यवहार को जेनेवा संधि का उल्लंघन बताते हुए कड़ी आपत्ती दर्ज कराई है। भारत ने चेताया है कि भारतीय पायलट को कोई नुकसान ना पहुंचाए।

LEAVE A REPLY