जयपुर। भारत पाकिस्तान की सीमाओं पर तनाव के बीच देश में आतंकी संगठनों द्वारा आतंकी हमले की साजिश का पता चला है। आतंकी हमलों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आतंकी संगठन देश में हमले की फिराक में है। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम बरते जाए। सुरक्षा एजेंसियों ने 29 जगहों पर आतंकी हमलों की चेतावनी जारी की है। सेना की इमारतें, इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट, प्रमुख एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल, बडे मॉल्स, शिक्षण संस्थानों और स्मारकों पर आतंकी हमले हो सकते हैं। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी आतंकी हमले की फिराक में है। हाल ही पकड़ में आए आतंकियों की पूछताछ में यह बात सामने आई है।

LEAVE A REPLY