IAF whereabout, terrorists PoK
IAF whereabout, terrorists PoK

jaipur. भारतीय वायु सेना का मिग-21 बाइसोन विमान 8 मार्च, 2019 को दोपहर लगभग 2:30 बजे राजस्‍थान में बीकानेर के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। यह नाल वायु सेना अड्डे से नियमित उड़ान पर निकला था। दुर्घटना में पायलट सुरक्षित हैं। शुरूआती जानकारी से यह संकेत मिलता है कि मिग-21 बाइसोन के उड़ान के बाद चिड़िया के टकरा जाने से यह घटना घटी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वायरी गठित कर दी गई है।

LEAVE A REPLY