Ashok Gehlot, Tan, pm Modi
Ashok Gehlot, Tan, pm Modi

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होली एवं धुलण्डी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि हर्ष, उल्लास और रंगों का यह त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, आखिरकार उसे अच्छाई से पराजित होना ही होता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे सामाजिक बुराइयों को मिटाकर समरसता, भाईचारे और स्नेह का वातावरण तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं, जिससे हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम छू सके। श्री गहलोत ने धुलण्डी के दौरान प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने तथा पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने की अपील भी की।

LEAVE A REPLY