जयपुर। लोकसभा चुनाव लडऩे और प्रचार करने को लेकर फिल्म अभिनेता सलमान खान का बयान आया है। सलमान खान ने ट्वीट किया है कि वे कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और ना ही किसी दल का प्रचार करेंगे। एक कांग्रेस नेता ने मध्यप्रदेश की इंदौर संसदीय सीट से सलमान खान को कांग्रेस से चुनाव लड़ाने का बयान दिया था। साथ ही कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने की अटकलें थी।

आज सलमान खान ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। सलमान खान ने ट्वीट किया है कि वे ना तो चुनाव लड़ेंगे और ना ही किसी दल के लिए प्रचार करेंगे। मैं कहीं से भी चुनाव लडऩे वाला नहीं हूं। चुनाव लडऩे की बातें कोरी अफवाह है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने और चुनाव प्रचार के लिए प्रयास कर रही है। इस संबंध में सलमान खान से बात चल रहीहै। गौरतलब है कि सलमान खान पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ भी कई मौके पर देखे गए हैं। ऐसे में कांग्रेस के प्रचार की खबरों से सलमान खान आहत हुए हैं। इस वजह से सलमान खान ने ट्वीट करके चुनाव लडऩे और चुनाव प्रचार करने से साफ इनकार किया है।

LEAVE A REPLY