मथुरा, 2 अगस्त। उत्तर प्रदेश में एक बार में तीन तलाक कहने को अपराध घोषित करने वाले नए कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी द्वारा 1 लाख रुपये दहेज की रकम की व्यवस्था करने से इनकार करने पर कथित तौर पर उसे बीच सड़क पर तलाक दे दिया। पत्नी ने यह मामला दर्ज कराया है. तीन तलाक कहने को अपराध घोषित करने वाले नए कानून के बाद यह पहला मामला हे.