जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि नागौर में नर्सिंग छात्रा की हॉस्टल में मृत्यु के प्रकरण की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) की देखरेख में सीआईडी (सीबी) से जांच कराई जाएगी।
धारीवाल ने विधानसभा में उक्त प्रकरण पर सदन में हुई चर्चा पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर मृतक छात्रा के परिजनों को न्याय दिलाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों की ओर से उठाए गए प्रश्नों पर अनुसंधान चल रहा है और पुलिस नतीजे पर पहुंचने वाली है। पूरे प्रकरण में यथोचित कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में पुलिस को सूचना दिए बगैर शव अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाने जैसे काम निश्चित तौर पर कानून से हटकर हुए हैं। इस पूरे प्रकरण की सीआईडी (सीबी) से जांच कराई जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्वयं इस प्रकरण को देखेंगे।
धारीवाल ने कहा कि अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने नागौर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया है। मौके पर रेंज महानिरीक्षक, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक मृतका के परिजनों व अन्य पक्षकारों से घटना तथा अग्रिम कार्रवाई के संबंध में विचार-विमर्श कर रहे हैं। मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने के लिए तैयारी कर ली है। प्रकरण में एफआईआर में आरोपित पुखराज एवं धर्मेन्द्र को पूछताछ के लिए तलब कर लिया गया है जिनसे गहनता से अनुसंधान किया जाएगा।