Ruma Devi Badmer, woman power prize
Ruma Devi Badmer, woman power prize

jaipur. अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत भारत के लोकप्रिय शौ KBC कौन बनेगा करोड़पति में स्पेशल शो “कर्मवीर” नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी पर शूट हुआ । इस कार्यक्रम में रूमा देवी का साथ देने मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा मदद के लिए कार्यक्रम का हिस्सा बनी। शूट के दौरान अमिताभ बच्चन ने रूमा देवी की खूब हौंसला अफजाई की। उन्होंने रूमा देवी के साथ कार्यक्रम में भाग ले रही दस महिला दस्तकारों से बात कर उनके काम की जानकारी ली तथा राजस्थान के एप्लीक पेच वर्क के बेड कवर की ओढावणी भेंट ग्रहण कर राजस्थान के हस्तशिल्प की खूबसूरती की सराहना करी।

शौ के अंत में अमिताभ बच्चन ने रूमा देवी को KBC की ओर से कर्मवीर 2019 सम्मान देकर व उपाधि चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । रूमा देवी ने कहा कि यहां से जीती गई धनराशि को वो गांवो में हस्तशिल्प के विकास व यहाँ की महिलाओं के उत्थान हेतु समर्पित करेगी। 20 सितम्बर को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के कुछ हिस्सों की शूटिंग पश्चिमी राजस्थान के जिले बाङमेर के ग्रामीण अंचलों में पिछले दो महीने में अलग अलग जगहों पर की गई । वस्तुत मात्र आठवीं पास रूमा देवी 22 हजार महिलाओं को गांवो में हस्तशिल्प के माध्यम से रोजगार से जोड़ कर सक्षक्त बनाने के लिए प्रयास रत है । राष्ट्रपति पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित होने के साथ इस वर्ष प्रगति मैदान नई दिल्ली में डिजाइन आॅफ दी ईयर एवार्ड का खिताब भी हासिल किया।

LEAVE A REPLY