जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित चौपाल ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के तत्वावधान में आयोजित समारोह में ‘‘गांधी ज्ञान केन्द्र’’ और ‘‘चौपाल राजीविका स्टोर’’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने की।
इस अवसर पर पायलट 33 महिला स्वयं सहायता समूहों, 33 ग्राम संगठनों की अध्यक्षों और स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को ग्राम विकास से जुडे़ हुए विभिन्न कार्यों में सहयोग करने वाली 24 सखियों को उत्कृष्ट कार्याें के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।