जयपुर। जैसलमेर के पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला का सोमवार को रात्रि में निधन हो गया। मंगलवार को दोपहर उनके आवास से शव यात्रा निकली। ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै, जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग उनके आवास पर पहुंच कर शव यात्रा में शामिल हुए।
इससे पूर्व उन्होंने कल्ला के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्रि्पत कर उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों को ढ़ाढ़स बंधाया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की। ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय कल्ला एक सच्चे जनसेवक थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त आमजन के हितों के लिये कार्य किया।
सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय कल्ला बुनकरों के मसीहा थे एवं खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन था। उन्होंने कहा कि स्व. कल्ला के निधन से जैसलमेर को अपूरणीय क्षति हुई है। उल्लेखनीय है कि कल्ला जैसलमेर के वर्ष 2003 से 2008 तक विधायक भी रहे। वे प्रखर गांधीवादी विचारक थे एवं उन्होंने खादी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था।