result, Halper II, discom

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लिपिक ग्रेड – II/कनिष्ठ सहायक (LDC Grade+& II/Junior Assistant) सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 के प्रथम एवं द्वितीय भाग की परीक्षाओं के सफल आयोजन के पश्चात इनका अन्तिम परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।

बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11215 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 1241 विज्ञापित पदों के विरूद्ध द्वितीय भाग के लिए कुल विज्ञापित पदों के लगभग 3 गुणा (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 36023 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 1350) अभ्यर्थियों का चयन किया गया था जिनमे से निःशक्त जनाें को छोडते हुए कुल 36565 अभ्यर्थियों की द्वितीय भाग (टंकण गति एवं दक्षता परीक्षण) की परीक्षा करवायी गयी थी।

दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 28135 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 1016) में से दस्तावेज सत्यापन हेतु लगभग 1.5 गुणा (150 प्रतिशत) (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 17451 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 977) अभ्यर्थियों को वरीयता अनुसार सूचीबद्ध किया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जायेगा। विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY