Chappan Bhog, Shri Ram temple
jaipur. महावीर नगर स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम सेवा ट्रस्ट की ओर से छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।
मंदिर महन्त प॰ उमेश मिश्रा ने बताया कि अक्षय नवमी और आंवला नवमी के उपलक्ष्य में मंदिर में छप्पन भोग की विशाल झांकी सजाई गई।
भगवान श्रीराम की प्रतिमा को नवीन पोषाक धारण करा कर आभूषणों व पुष्पों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर को माला ओर पुष्पों से सजाया गया और रोशनी से सजावट की गई।  संध्या आरती के बाद मंदिर महंत प उमेश मिश्रा की ओर से भोग लगा कर भक्तों को दोना प्रशादी वितरित की जिसे सैंकड़ों भक्त गणों ने ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY