kaangres ne raajasthaan mein rojagaar ke daravaaje kie band ek baar pun: kaangres ka yuva virodhee chehara aaya saamane

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी से चल रहे दो बड़े विषय केन्द्र की मोदी सरकार के आने के बाद हल हुए है। उनमें पहला विषय संसद द्वारा निर्णय पारित करवाकर कश्मीर से धारा 370 को हटाना एवं दूसरा विषय माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण का निर्णय करवाना है। देश की जनता और कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के मनसूबों पर पानी फेर दिया, जिन्हें लगता था कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आग लग जायेगी उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा।

हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को संसद एवं उच्चतम न्यायालय में राफेल पर झूठ बोलने पर माफी मांगनी चाहिए। पूरा देश उनकी माफी का इंतजार कर रहा है। साथ ही गुलाम नबी आजाद के संसद में कश्मीर पर कहे गये वक्तव्य पर भी माफी मांगनी चाहिए।
हुसैन ने कहा कि यह देश 14 अगस्त को बंटा, 15 अगस्त को आजाद हुआ। लेकिन 9 नवम्बर की तारीख को भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण के मुद्दे पर देश एकजुट हुआ। आज पूरा देश राममन्दिर बनाने के लिए एकजुट है और राममन्दिर के निर्माण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे इकबाल अंसारी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मान रहे है। लेकिन असद्दुदीन औवेसी माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला मानने को तैयार नहीं है। क्योंकि देश में मन्दिर निर्माण से एकजुटता आई है, भाईचारा बढ़ा है और औवेसी को यह बढ़ता हुआ भाईचारा कबूल नहीं है।

हुसैन ने कहा कि अशोक गहलोत केन्द्र की बजाय राजस्थान की समस्याओं पर ध्यान दें। 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का कहकर सŸाा में आये थे, 10 महीने बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। 27 लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भŸाा देने का झांसा देकर सŸाा में आये थे, 10 महीने में 10 हजार युवाओं को भी बेरोजगारी भŸाा नहीं दिया। केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भŸाा दिया, लेकिन गहलोत सरकार ने राजस्थान के कर्मचारियों को वो महंगाई भŸाा अभी तक भी नहीं दिया। गहलोत से जब टोल वापस लागू करने को लेकर पत्रकार सवाल पूछते है तो वो एन.आर.सी. के बारे में बात करने लगते है।
हुसैन ने कहा कि गहलोत जी को मालूम होना चाहिए कि एन.आर.सी. उनके नेता स्व. राजीव गाँधी के समय से लागू होना था, जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मोदी सरकार ने लागू किया और अब मोदी सरकार उसको पूरे देश में लागू कर अवैध घुसपैठियों को वापस भेजने का काम कर रही है। गहलोत और ममता बनर्जी एन.आर.सी. का विरोध इसलिए कर रहे है क्योंकि घुसपैठिये उनका वोट बैंक है उनके जाने से कांग्रेस एवं तृणमूल जैसी पार्टियों का नुकसान होगा।
हुसैन ने कहा कि एन.आर.सी. में कुछ कमियां थी, जिन्हें भली-भांति दूर कर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश में लागू कर रहे है। साथ ही भाजपा सिटीजनशिप एक्ट भी लेकर आ रही है, जिसमें धर्म के नाम पर प्रताड़ित शरणार्थियों को हम नागरिकता देंगे।
हुसैन ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस खुद को एकजुट नहीं रख पा रही है, आपस में ही संघर्ष है। उसी का परिणाम है कि गहलोत साहब नये नेतृत्व को खड़ा नहीं होने देना चाहते। इस कारण ही सचिन पायलट जो कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी है और उपमुख्यमंत्री भी है उनकी बातों को ना तो मंत्रीमण्डल में तवज्जो देते है और ना हीं उनकी फोटो को सरकार के हाॅर्डिंग्स और विज्ञापन में स्थान देते है। गहलोत बार-बार कहते है कि देश में भय और आतंक का माहौल है। लेकिन वो बताये कि राजस्थान में अपराधों में लगातार क्यों वृद्धि हो रही है? और राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव क्यों बिगड़ा हुआ है? इस पर हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत साहब सŸाा में आये दंगा साथ लाये।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए फिरोज खान के मुद्दे पर अशोक गहलोत पर टिप्पणी करते हुए हुसैन ने कहा कि फिरोज खान को अपाॅइन्टमेंट यूजीसी ने दिया है, गहलोत साहब ने नहीं और कोई भी विद्वान किसी भी भाषा को पढ़ाये इसमें कोई ऐतराज नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जे.एन.यू. पर बोले तो भी गहलोत साहब को परेशानी होती है और बीएचयू के मुद्दे पर ना बोले तो भी परेशानी होती है।
हुसैन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एन.सी.पी. का गठबन्धन एक बेमेल गठबन्धन है। कांग्रेस वहां चैथे नम्बर की पार्टी होने के बाद भी सत्तालोलूप्ता के कारण शिवसेना के साथ जय भवानी, जय शिवाजी एवं जय सावरकर का नारा लगाने को भी तैयार हो गई है, उद्धव ठाकरे के राहुल गांधी को लेकर बयान का हवाला देते हुये हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के लिये सत्ता प्राथमिकता है, आत्मसम्मान नहीं।
हुसैन ने आर्थिक मंदी सवाल पूछे जाने पर कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी छाई हुई है उसके बाद भी विश्व के प्रमुख 20 देशों में जिन्हें जी-20 के नाम से जाना जाता है। भारत की जीडीपी सबसे अच्छी है और सुधार को लेकर के केन्द्र सरकार कई कदम उठा रहीं है।
आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राजस्थान भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ की बैठक ली एवं बैठक में मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। पार्टी के प्रवक्ताओं एवं पेनलिस्टों को दिशा निर्देश भी दिये। बैठक मंे प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, सह-प्रभारी नीरज जैन, प्रवक्ता डाॅ. अल्का गुर्जर, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जितेन्द्र श्रीमाली, चम्पालाल रामावत, प्रमोद वशिष्ठ, सतीश सरिन, निवेदिता शर्मा, प्यारेलाल वर्मा, अक्षय शर्मा, खेमचन्द शर्मा सहित मीडिया प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY